रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग
बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकट्ठा गैंडा मार्ग स्थित पंदना टांड चौक के पास एक बेकाबू कार ने खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक गड्ढे में गिर गया। जबकि बाइक सवार 10 फीट ऊपर हवा में गोते खाते हुए मैदान में गिरा। इसमें कार पर सवार दो लोग और एक बाइक सवार घायल हो गया।
घायलों में अखिलेश तिवारी 25 वर्ष लखनऊ, यूपी, मधुकर कदम 27 वर्ष नांदेड़, महाराष्ट्र और बाइक सवार जितेंद्र सिंह 40 वर्ष ग्राम भिखनाडीह चलकुशा शामिल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में इलाज के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।
बताया जाता है कि बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा होकर मोटरसाइकिल में पेट्रोल डाल रहा था। इसी बीच बेकाबू कार ने टक्कर मारते हुए खुद पलट गया। कार सवार सर्वेयर बताया जाता है।
*विजुअल*