बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 3 के रहने वाले अशोक दत्ता की पत्नी कविता डे का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस के बाद उसका कथित प्रेमी आटो चालक आटो पर शव लेकर उसके पति के घर पहुंचा दिया। इसके बाद परिवार वालों ने आटो चालक को दबोच लिया और एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कविता डे के भाई विश्वजीत मजुमदार ने बताया कि कविता डे टाटा मोटर्स अस्पताल में कैंटिन में नौकरी करती थी। वह अपने पति के घर पर नहीं रह कर प्रेमी बल्ली के साथ उसके 10 नंबर बस्ती घर पर ही रहती थी। बल्ली बहन का ही आटो चलाता था। दोपहर को वह आटो लेकर बिरसानगर जोन संख्या 3 पर पहुंचा। उसमें कविता का शव था। वह शव को छोड़कर भागना चाहता था। तभी परिवार वालों ने उसको पकड़कर एमजीएम अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने कविता को मृत घोषित कर दिया। आटो चालक एमजीएम अस्पताल से भी भाग गया। भाई का आरोप है कि उसकी बहन के साथ बल्ली ने मारपीट किया है। इसके चलते ही उसकी मौत हुई है। परिजनों ने बिरसानगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Home बिरसानगर स्थित जोन नंबर 3 की रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थिति...