जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा सभी थानेदारों के साथ मीटिंग आयोजित की गई। शहर में हो रहे अपराध को लेकर तमाम थानेदारों पर अपराध कंट्रोल करने को लेकर दबाव बनाया गया। अपराध जगत में नाम कमाने वाले तमाम अपराधियों को सजा दिलाने हेतु शनिवार को यह मीटिंग की गई। इस मीटिंग में उन्होंने 5 साल से अधिक समय से लंबित कांडों के अनुसंधानकर्ता के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान सभी कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिकारियों को कहा गया कि जितने भी लंबित केस हैं उसे जल्द से जल्द जांच कर तत्काल कार्रवाई करें।
Home एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा तमाम थानेदारों के साथ की गई बैठक आयोजित,...