सीतारामडेरा क्षेत्र के 60 वर्षीय व्यक्ति की लिफ्ट से गिरने पर हुई मौत। Video:

    0
    44

    सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के श्याम कुंज अपार्टमेंट में सोमवार को एक व्यक्ति मुंशीराम करुवा लिफ्ट से गिर कर घायल हो गया। मिली सूचना के मुताबिक मृतक का उम्र लगभग 60 वर्ष बताया जा रहा है एवं वह क्राफ्ट आल में काम किया करता था । बताते हैं कि यह लिफ्ट खराब थी और ऊपर की मंजिल से मुचीराम ने गेट खोला और अंदर कदम रखा तो वहां लिफ्ट नहीं थी और मुचीराम अंदर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे देखा तो लिफ्ट से निकालकर फौरन एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि मुचीराम करुवा बच्चों को ट्यूशन के लिए छोड़ने गया था। तभी यह हादसा हुआ।


    मृतक के परिजन का बाइट