हॉट गम्हरिया से चौका शादी समारोह में जा रही एक गाड़ी बकरी को बचाने के चक्कर में सरायकेला थाना क्षेत्र में पलट गई है। इस हादसे में हॉट गम्हरिया का रहने वाला 40 वर्षीय कुशो नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सरायकेला के सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान कुशो नायक ने मौत हो गई है उसकी सोमवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुशो नायक के परिजन बबलू नायक ने बताया कि कुशो नायक एक होटल में काम करता था। कुशो नायक के तीन बच्चे हैं। इसमें दो लड़की और एक लड़का है।
Home बकरी को बचाने के चक्कर में 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से...