रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर
मांडर के सोसई आश्रम महाबीर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ लगभग 11बजे दिन से किया गया।महाबीर मंदिर समिति सोसई द्वारा आयोजित इस हरिकीर्तन के प्रारंभ होने से पूर्व बजरंग बली की प्रतिमा की वर्षगाँठ पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और बजरंगबली कीर्तन करते हुए परिक्रमा के साथ अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया।अखंड हरि कीर्तन के प्रारंभ से विसर्जन तक चार धाम से सपरिवार सकुशल वापस लौटे भक्तों के सामुहिक सहयोग से 24 घंटे सुरुचि पूर्ण भंडारे का आयोजन किया गया है।आयोजन समिति के रामनरेश गिरी,भुवनेश्वर सिंह, विकास तिवारी, बसन्त सिंह, बहुरा एक्का, गोपाल साहू, खिलेश्वर साहू, संदीप गुप्ता, उत्तम साहू,गिरीश दुबे,हरीश दुबे, मदन महतो, विजया सिंह, प्रतिमा देवी, सुरजमनी देवी, आरती देवी, सावित्री देवी,सुरेन्द्र साहू, डॉ. संजय प्रसाद सहित सभी स्त्री पुरुष एवं बच्चें बच्चियां मौजूद थे।