जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के समीप वास्तु विहार कॉलोनी में मकान संख्या 185 में एक घर में अवैध विदेशी शराब बनाने का कारोबार किया जाता था। जिसे उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को यहां छापामारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां से 12 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद यह गए हैं।
बताते चलें कि यह नकली शराब है। उत्पाद विभाग ने जब छापामारी की तो शराब बनाने वाले लोग फैक्ट्री बंद कर वहां से फरार हो गए थे। जिसके कारण मौका स्थल से कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो सका। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री का संचालक कौन है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मौके से विदेशी शराब के अलावा शराब के ढक्कन, कार्टन, खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। इससे पता चलता है कि यहां अवैध नकली शराब बनाई जाती थी।
बाइट