Tue. Sep 17th, 2024

रांची: आरयू के परीक्षा विभाग में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन घोटाला, स्टाफ सस्पेंड..!

रांची-:रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के परीक्षा विभाग में सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के नाम पर छात्रों को जानबूझकर असफल घोषित करने वाले कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। दो मामलों में प्रमाण मिले हैं कि पास हुए छात्रों को असफल करार दिया गया था, जिससे संबंधित छात्रों की नौकरी पर संकट आ सकता था।

इस मामले में सबसे पहले एक छात्र, संजीव कुमार दुबे, जिसने 1997 में बीए ऑनर्स परीक्षा पास की थी, की शिकायत हाईकोर्ट में पहुंची थी। संजीव वर्तमान में नौकरी कर रहा है, और उसके नियोक्ता ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आरयू के परीक्षा विभाग से संपर्क किया था। परीक्षा विभाग के कर्मचारी वीके देवधरिया ने दो अलग-अलग सर्टिफिकेट तैयार किए—एक में उसे पास और दूसरे में फेल बताया गया। फेल होने की रिपोर्ट भेज दी गई, जबकि पास होने का प्रमाण पत्र छुपा लिया गया।

आरोप है कि उत्तीर्ण रिपोर्ट भेजने के लिए कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग की गई थी, जिसे छात्र ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जानबूझकर असफल रिपोर्ट भेजी गई, जिससे छात्र को अदालत का सहारा लेना पड़ा। हाईकोर्ट ने छात्र के पक्ष में फैसला दिया। जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले की जांच की, तो आरोपी कर्मचारियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने पास होने वाली रिपोर्ट दिखा दी। इसके बाद आरोपी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सस्पेंड कर दिया गया है।

इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, और यह मामला अब व्यापक जांच के अधीन है।

Related Post