झारखण्ड विधानसभा में बुधवार को शीतकालीन सत्र के चौथा दिन शून्य काल के दौरान पोटका विधायक संजीव सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत डुमरिया स्वास्थ्य दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा प्रखंड क्षेत्र होने के साथ ही 75,000 की कुल आबादी में 90 प्रतिशत अनूसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं । जहां डॉक्टर एवं मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव के कारण यहां के निवासियों का शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का मामले को सदन के माध्यम से सरकार को अवगत कराए एवं सरकार से अविलम्ब डॉक्टरों का पदस्थापन, एम्बुलेंस एवं मूलभूत सुविधा बहाल करने का मांग रखे ।