Sat. Jul 27th, 2024

चिलचिलाती उमस भरी तपती गर्मी में जमशेदपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर ने डीएवी के स्थापना दिवस एवं संस्थापक महात्मा हंसराज के संस्थापक महात्मा हंसराज के जयंती के नाम समर्पित करते हुए रक्तदान शिविर आयोजन करके अर्पित किया गया श्रद्धा सुमन

, डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर के प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह के दिशा निर्देश पर, 19 अप्रैल 2023, डीएवी के स्थापना दिवस एवं डीएवी के संस्थापक महात्मा हंसराज के जयंती के नाम समर्पित करते हुए, एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस भीषण तपती गर्मी एवं भगवान सूर्य की तपिश के बावजूद, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने स्वस्थ्य, सुरक्षित एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सभी अभिभावकों को, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को, पदाधिकारियों को एवं सपोर्टिंग स्टाफ को अधिक से अधिक इस पुनीत कार्यों का गवाह बनने हेतु रक्तदान करने का अपील एवं दो दिन पूर्व रक्तदान जागरूकता पाठशाला का आयोजन के चलते काफी कम समय में ” 208 यूनिट रक्तदान ” के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर ने पेश किया एक मिसाल. इस पावन बेला पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति. इतनी तपिश भरे गर्मी के बावजूद सुबह से ही रक्तदान करने के लिए रक्त वीर योद्धाओं का तांता लगा रहा. बहुत ही सुंदर परिवेश में सभी रक्त वीरों को अतिथि देवो भव के तहत स्वागत किया गया. रक्तदान शिविर के लिए वातानुकूलित कक्ष का व्यवस्था किया गया था. उच्च कक्षा के विद्यार्थियों ने, शिक्षक शिक्षिकाओं ने, सपोर्टिंग स्टाफ ने एवं सुरक्षा में रहने वाले सुरक्षा पदाधिकारियों ने आने वाले सभी अतिथियों का गर्मजोशी से जहां स्वागत किया और काफी मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशलता के साथ इस पूरे आयोजन को सफल करने हेतु सभी ने मिलकर दिल से प्रयास किया. इस रक्तदान शिविर को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने अपना सहयोग प्रदान किया. जिस तरह से विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने तपती गर्मी को देखते हुए, जरूरतमंदों को इस तपती गर्मी में भी रक्त मिल सके इसी के मद्देनजर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस आयोजन को सफल बनाने में सुतापा घोष, राजेश पांडे, मौसमी चौधरी, सुनैना नाग एवं सहयोगी सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में संजय कुमार, दिनेश कुमार, दुलाल बनर्जी, सिकंदर मौरिया एवं गोवर्धन. का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Post