Sun. Sep 8th, 2024

बिरसा मंच बड़ा सीगदी में 4 दिसंबर को आयोजित हुई करम महोत्सव का समीक्षा बैठक का आयोजन

 

पोटका प्रखंड के बड़ा सीगदी गांव के आदिवासी भूमिज समाज की ओर से बिरसा मंच बड़ा सिगदी में 4 दिसंबर को तेतला फुटबॉल मैदान मैं आयोजित करम महाउत्सव का समीक्षा बैठक किया गया. करम महा उत्सव को चलाने के लिए 18 टीम बनाया गया था सारे टीमों के प्रतिभागी मैं जो कमी एवं खामी रहा उसका विस्तार से समीक्षा किया गया. समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि अपेक्षा से ज्यादा संस्कृत टीमों की भागीदारी हुई इससे और संस्कृत टीमों को पुनर्गठित करने की जरूरत होगा.इसके लिए गांव गांव में टूटे और फटे लंगड़ा मादल मरम्मत करने का जिम्मेवारी टीमों के साथ बैठकर किया जाएगा.बैठक में पांच महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया.जिस टीमों को सम्मानित नहीं किया गया है उस टीमों को गांव-गांव में जाकर सम्मानित किया जाएगा. समाज का वार्षिक कैलेंडर निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया.8-9 जनवरी को चुहार विद्रोह के सुबोल सिंह का फांसी दिवस. 8 जनवरी वीर बिरसा मुंडा का उलगुलान दिवस. 9 जनवरी को युवा कवि लेखक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 12 फरवरी को आदिवासी भूमिज विद धीरी झंडा दिवस सौहदा मैदान में मनाया जाएगा. सहयोग करने वाले लोगों को भी धन्यवाद ज्ञापन दिया गया आज बैठक का संचालन सुदर्शन भूमिज ने किया. बैठक की. अध्यक्षता जयपाल सिंह ने की. बैठक में शामिल प्रतिभागी मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सरदार. सिद्धेश्वर सरदार.और बुद्धेश्वर सरदार. हरीश सिंह भूमिज. बसंती सरदार.ललिता सरदार.जयंती सरदार.सविता सरदार. गौरी सरदार.सोनाराम सरदार. दिलीप सरदार.वृहस्पति सरदार. मालती सिंह.पानसु री सरदार.सुनीता सरदार. आदि उपस्थित रहे

 

Related Post