Sun. Sep 8th, 2024

सरसो की खेती वैज्ञानिक पद्धति से करने का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया

*सरसो की खेती वैज्ञानिक पद्धति से करने का प्रशिक्षण किसानों को दिया गया*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड मे स्थित के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर राजस्थान द्वारा संचालित सरसों की वैज्ञानिक विधि पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र बालूमाथ लातेहार में आयोजन किया गया केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉक्टर सुनीता कांडयांग ने इस पर किसानों को अपने आय को बढ़ाने के लिए तिलहन फसल के रूप में सरसों की वैज्ञानिक खेती करने की सलाह दी भरतपुर राजस्थान द्वारा किसानों को पूसा सरसों 30 को 5 गांव के कुछ प्रगतिशील किसानों को दिया गया और झारखंड के परिवेश में लातेहार जिला में उत्पादन क्षमता देखा जाएगा डॉ सुनीता कमल सरसो को बहुमूल्य तिलहनी फसल बताते हुए अधिक मुनाफा वाला फसल और मूल्य वर्धित संसाधन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोमर गांव के कृषक एवं कृषक महिला ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया

Related Post