Tue. Sep 17th, 2024

बाल विवाह के रोकथाम हेतु समाहरणालय लातेहार से जनजागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया

 

*बाल विवाह के रोकथाम हेतु समाहरणालय लातेहार से जनजागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया*

 

*बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति, इसे रोकने में अपनी भागीदारी दें … ……श्री भोर सिंह यादव उपायुक्त लातेहार*

 

लातेहार

*बाल विवाह के दुष्पपरिणाम के प्रति जनजागरूकता फैलाने एवं इसके रोकथाम के लिए समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर उपायुक्त लातेहार श्री भोर सिंह यादव ने कहा कम उम्र में बच्चियों की शादी होने से उनकी पढ़ाई बाधित होती है तथा कम उम्र में माँ बनने पर उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है l* *उन्होंने कहा सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है l उन्होंने लोगों से अपील किया यदि आपके आस पड़ोस में बाल विवाह हो तो उसे रोकने में अपनी भागीदारी दें l उपायुक्त लातेहार ने कहा राज्य सरकार बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा बाल विवाह को रोकने के लिए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना संचालित कर कर रही है l उन्होंने कहा छात्राएं इस योजना का लाभ लें l उन्होंने बताया इस योजना के तहत छात्राओं को कुल 40000/- रूपये की राशि प्रदान की जाती है l आठवीं एवं नवीं में पढ़ रही छात्रा को 2500-2500 रूपये, 10 वीं, 11वीं एवं 12 वीं में पढ़ रही छात्रा को 5000-5000/- रूपये एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20000/- रूपये एकमुश्त प्रदान किया जाता है l*

*कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के रोकथाम में अपनी भागीदारी देने की शपथ दिलायी l इसके बाद बाल विवाह के खिलाफ जनजागरूकता के लिए समाहरणालय परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया l*

*मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार जिले के अन्य पदाधिकारी,छात्र- छात्राएं एवं आमजन उपस्थित थे l*

Related Post