Sat. Jul 27th, 2024

तरवाडीह पंचायत के हरतुआ जतराटाँड़ में जितिया जतरा का हुआ आयोजन,मुख्यअतिथियों को पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत

तरवाडीह पंचायत के हरतुआ जतराटाँड़ में जितिया जतरा का हुआ आयोजन,मुख्यअतिथियों को पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

प्राचीन परंपरा को जीवित रखने के लिए संकल्प लेने की जरूरत: राजकुमार प्रसाद

 

लातेहार। लातेहार प्रखंड उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं परंपरा को सहेज कर रखने की दरकार है. उन्होने कहा कि प्राचीन काल के हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में यह परंपरा दी है और हमें इसका निवर्हन करना है. श्री प्रसाद सोमवार को सदर प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के हरतुआ गांव में आयोजित जितिया जतरा समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि आदिवासियों के हर पर्व व त्यौहार प्रकृति से जुड़े होते हैं. आदिवासी प्रकृति में रहना व बसना अधिक पंसद करते हैं. हमें आदिवासी परंपरा का संरक्षण करना है. इससे पहले आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा श्री प्रसाद एवं अन्य अतिथियों का पांरपरिक रूप से पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रमों में आदिवासी महिला व युवतियों ने पांरपरिक गीत व नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया. लातेहार प्रखंड उपप्रमुख राजकुमार प्रसाद ने मांदर बजा कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामीण इलाकों के महिला मंडलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया जुलेश्वर लोहरा प्रमोद ठाकुर रविंद्र प्रसाद राजेश साहू मनोज साव केदार प्रसाद हरमोहन सिंह पप्पू नायक जतरा कमेटी के अध्यक्ष धन लाल उरांव उरांव विरेंदर उरांव समेत कई गणमान्य मौजूद रहें।

Related Post