Sat. Jul 27th, 2024

मनिका प्रखंड में कृषक मित्रों महासंघ के द्वारा बैठक कर मानदेय देने की सरकार से की गई मांग

मनिका प्रखंड में कृषक मित्रों महासंघ के द्वारा बैठक कर मानदेय देने की सरकार से की गई मांग

 

मनिका(लातेहार)मनिका: प्रखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कार्यालय में कृषक मित्रों ने दिन शुक्रवार को बैठक किया। बैठक में कृषक मित्रों के द्वारा झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मानदेय देने की मांग की गई। मौके पर कृषक मित्र रामनंदन उरांव ने कहा कि आज प्रखंड क्षेत्र के सभी कृषक मित्र इस बैठक में उपस्थित हैं। और सभी कृषक मित्र कृषि के कार्यों में हर संभव अपना योगदान देते आ रहे हैं। जिसके एवज में हमें साल में 12 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है जो हमारे लिए बहुत ही कम राशि है। उन्होंने कहा कि हम सभी कृषक मित्र सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि हमें भी सम्मानजनक मानदेय दी जाए। इसके साथ ही कृषक मित्रों ने यह भी बताया कि जब तक सरकार हम लोगों की मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक सारे कृषक मित्र हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह,प्रखंड सचिव बिरेंद्र बैठा,कृषक मित्र कमलेश उरांव,सुनील घांसी,राजेश उरांव,सुनेश्वर उरांव,दिनेश सिंह,रामनंदन उरांव,भोला उरांव,जितेंद्र सिंह,दरोगा सिंह,कामेश्वर उरांव,ललन राम,कामेश्वर तिवारी,समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Post