Thu. Oct 24th, 2024

अबु इमरान ने 37 वें उपायुक्त के रूप में निवर्तमान उपायुक्त से किया पदभार ग्रहण कहा- जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाना रहेगी प्राथमिकता

अबु इमरान ने 37 वें उपायुक्त के रूप में निवर्तमान उपायुक्त से किया पदभार ग्रहण

 

कहा- जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाना रहेगी प्राथमिकता

चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट

 

चतरा: चतरा जिला के 37 वें उपायुक्त के रूप में सोमवार को अबु इमरान ने निवर्तमान उपायुक्त अंजली यादव से पदभार ग्रहण किया। चतरा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते समय नवनियुक्त उपायुक्त ने निवर्तमान उपायुक्त द्वारा चतरा जिला में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो को वह आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि चतरा जिला के विकास के लिए जो दायित्व मिला है, उसपर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने में हर संभव प्रयास रहेगा। इस दौरान उन्होंने जिले के पदाधिकारियों और पूरी टीम से भी मुलाकात की। उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए, अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया, सुधीर कुमार दास समेत अन्य पदाधिकारियों ने निवर्तमान उपायुक्त एवं नवनियुक्त चतरा जिला उपायुक्त को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। साथ हीं निवर्तमान एवं नवनियुक्त उपायुक्त के बारे में अपने अभिव्यक्ति को व्यक्त किया एवं बतौर टीम के रूम में आगे भी कार्य करने की इक्छा जाहिर किया। नवनियुक्त उपायुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कोई भी भूखा न रहे एवं जिले के अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान तथा व्यवस्थओं को दुरुस्त कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Related Post