Sat. Jul 27th, 2024

प्लास्टिक के तंबु में दो वर्षों से रह रह रहा है अनुसूचित जाति के वृद्ध माकपा के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने की वृद्ध से मुलाकात

प्लास्टिक के तंबु में दो वर्षों से रह रह रहा है अनुसूचित जाति के वृद्ध

माकपा के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने की वृद्ध से मुलाकात

न आवास नाही राशन पेंशन कार्ड

लातेहार। चंदवा। सासंग पंचायत में सिकनी डुमरटोला स्थित करम टोली बगीचा के पास प्लास्टिक की तंबु लगाकर दो वर्षों से अनुसूचित जाति के वृद्ध सरहुला भुइंया पिता स्व0 नानहु पूजेर अपनी गुजर – बसर करने को विवश हैं, जमीन से तीन फिट ईटा का दिवाल उठाया गया है बाकी उपर में प्लास्टिक लगाया गया है,
इसकी जानकारी मिलते ही माकपा के वरिष्ठ नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने गांव जाकर इस वृद्ध से मुलाकात कर इनके समस्याओं और परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की, गांव में रहने वाले लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ किया, उन्होंने बताया कि इसका प्लास्टिक तंबु प्रखंड कार्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर चंदवा – लातेहार के बीच एनएच 75 से डेढ़ किलोमीटर दुरी पर है बनहरदी जाने वाले पथ के किनारे, आते जाते लोगों को यह तंबु साफ नजर आता है, यह वृद्धावस्था होने के कारण यह काम करने से भी असमर्थ है, इसके दो पुत्र रामबृछ भुइंया व लछमन भुइंया हैं जो दुसरे प्रदेश के ईट भट्ठा मे काम करते हैं, उन्होंने बताया कि इस वृद्ध को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलती है, राशन कार्ड इसके पास नहीं है लेकिन राशन डीलर इन्हें प्रत्येक माह पॉच किलो राशन देता है इसी से वह पानी भात अथवा माड़भात खाकर गुजारा कर लेता है, साग सब्जी की मयस्सर इन्हें नहीं होती है, आवास का लाभ नहीं दिया गया है, अंतिम पायदान पर खड़े वृद्ध को अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया है,
पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण लालजी भुइयां, बैजनाथ भुइयां, अजय भुइयां, दिलीप भुइयां ने बताया कि इस वृद्ध व्यक्ति को रहने खाने में भारी कठीनाई हो रही है, जब बारिश होती है तब यह भीगकर ठिठुरने लगता है यह देखकर रहा नहीं जाता लेकिन हम लोग क्या कर सकते हैं, यह वृद्ध भुमिहीन भी है,
सरहुला भुइंया निराश और लाचार मन से कहते हैं कि हम गरीब और किस्मत के मारे लोगों को देखने वाला कोई नहीं है बाबु,
आवास और सुविधाओं के लिए क्या करें कहां जाएं कुछ समझ में नहीं आता,
अयुब खान ने उपायुक्त अबु इमरान से तत्काल इस वृद्ध को रहने के लिए आवास की व्यवस्था करने की मांग किया है।

Related Post