Sat. Jul 27th, 2024

जामताड़ा/जिले केलाही डुमरीपाड़ा, थाना मिहिजाम निवासी एक आदिवासी महिला सिमोती मारांडी के साथ पड़ोस के ही एक दबंग परिवार द्वारा बारंबार दुर्व्यवहार किए जाने की एक घटना सामने आई है।

स्लाॅग-आदिवासी महिला सिमोती पर दबंगो द्वारा लगातार किया जा रहा है अत्याचार।

 

 

 

जामताड़ा/जिले केलाही डुमरीपाड़ा, थाना मिहिजाम निवासी एक आदिवासी महिला सिमोती मारांडी के साथ पड़ोस के ही एक दबंग परिवार द्वारा बारंबार दुर्व्यवहार किए जाने की एक घटना सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना विगत 12/06/21 की बताई जा रही है।जिसमें आपसी जमीन विवाद से दोनो पक्षों के बीच मकान तोड़े जाने व स्त्री लज्जा भंग करते हुये मारपीट के घटना को लेकर चार बापूत हेमलाल सोरेन, प्रदीप सोरेन, स्वपन सोरेन, शिव शंकर सोरेन पर शिकायत आवेदन के आधार पर मिहिजाम थाना कांड संख्या 41/21 दिनांक 13/06/21 दर्ज हुया था।जिसके रोष में उन दबंगो द्वारा पुनः उस महिला व उनकी बिमार पति पर पुर्व आरोपित हेमलाल सोरेन द्वारा दारु पीकर दबाव दिया जाता रहा ताकि सिमोती मारांडी अपनी केस को उठा लें।

 

पुनः दिनांक 02/08/21को दिन के 9 बजे जब बादिनी सिमोती मारांडी अपनी कुंए से पानी भर रही थी तभी

पुर्व आरोपित हेमलाल सोरेन व प्रदीप सोरेन द्वारा पुनः उसपर जान मारने के नियत से हमला करने की कौशिस की गयी तथा प्रदीप सोरेन बादिनी की गले से साड़े तीन भर चाँदी की चेन छिन कर भाग जाता है।यह सिमोती मारांडी द्वारा आरोप लगाया गया है।उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मिहिजाम थाना द्वारा इसपर पुनः सूचना देने पर “केस तो हुआ फिर दुबारा क्यों आई” कह डाँट फटका कर भगा दिया गया। रोते हुये उक्त आदिवासी महिला‌ झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल दादा के उपस्थिति में मिहिजाम थानेदार पर संगीन आरोप लगाई है।

 

क्षेत्र के अभिभावक कद्दावर नेता व झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्व्रम वर्तमान थाना के रवैये से काफी रुष्ट दिखे और बहुत ही कड़े लहजे में अपना विरोध प्रकट किया यहाँ तक कह डाला कि इसका अंतिम देख कर ही दम लेंगे,राष्ट्रीय महिला आयोग, जनजाती आयोग सभी जगहों पर पत्राचार किया गया है। क्योंकि उक्त आरोपित व्यक्ति गण बहुत ही दुष्ट और बेपरवाह लोग है कयी बार समाज व ग्रामीण पंचायती हुई परंतु वह मानने को तैयार ही नहीं है।मिहिजाम थाना प्रभारी से मंतव्य मांगे जाने पर अवकाश में रहने और घटना से अनजान होने की बात कही गयी।

 

 

Related Post