Sat. Jul 27th, 2024

बी डी ओ ने किया गाँव गाँव में वैक्शीनेशन और कोरोना जांच करवाने को लेकर जागरूक :

सतगावां ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बैधनाथ उरांव के द्वारा प्रखण्ड में गाँव गाँव तक जाकर लोगों को कोरोना जांच करवाने एवं वैक्सीन टीकाकरण लगने को लेकर सभी को जागरूक किए वहीं प्रखंड के शिवपुर गाँव में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैधनाथ उरांव जेएसएस राजो पासवान ने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए अपील किए और कोरोना जांच करवाने को कहा वहीं उनहोंने बताया कि वैक्शीनेशन से किसी भी तरह की हानि नहीं है वैक्शीन लेने के बाद हमें कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता बढाती है और कोरोना वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित है जो यह हमारे शरीर में एंटीबॉडी को बढाने में काम करता है ।जिससे हमारे शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने में क्षमता बढाता है वहीं उनहोंने कहा की सतगावां में भी कोरोना मरिज में इजाफा हो रहा है कोरोना से बचाब के लिए वैक्शीनेशन बढ चढ कर सभी लोग लोग लगवाये जो व्यक्ति पहला डोज ले लिए हैं वो अपने निर्धारित समय पर दुसरा डोज भी लें।वहीं कटैया, मिरगंज माधोपुर शिवपुर समलडीह नासरगंज आदि दर्जनो गाँव में वैक्शीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

कोडरमा से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Related Post