जमशेदपुर-10 मई।सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव (पी आर डब्लू)एवं जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल मोदी नें रुग्ण मानवता की सेवा हेतु आठ एम्बुलेंस जिला प्रसाशन को देने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के आस पास बहुत से ग्रामीण क्षेत्र है।जिनकी दूरी जिला मुख्यालय से बहुत दूर है।ऐसे में कोई यदि बीमार पड़ जाए तो उन्हें शहर आने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।एम्बुलेंस मिलने से मरीजो को शहर लेकर आने में आराम होगा।उन्होनें कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के दौर में इन एम्बुलेंस की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है।उन्होनें सांसद से आग्रह किया कि कोरोना संकट को देखते हुए इन एम्बुलेंस में ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था हो जाये तो कोरोना पीड़ितों के लिए यह सोने पे सुहागा होगा।