Mon. Oct 14th, 2024

दुकान में चोरी का विरोध करने पर दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, ससुर दुकान के बाहर सड़क पर मूर्छित होकर गिरा

जमशेदपुर:-आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 क्रॉस रोड नंबर 1 बागान सही में रहने वाले बुजुर्ग के नशे में एक युवक ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। चिंताई का विरोध करने पर आरोपी का पाली निवासी बबलू ने बुजुर्ग मोहम्मद शहीद 70 वर्ष के शरीर पर चाकू से करीब ने 11 बार वार किया। घटनास्थल पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। आरोपी को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के दोनों पुत्र चाईबासा अपने रिश्तेदार के घर गए हुए हैं। घटना के दौरान घर पर पत्नी और बहू नुसरत आराम मौजूद थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में बहू ने बताया कि उसके ससुर रात करीब 9 बजे अपनी दुकान में थे। इसी दौरान युवक आया और ससुर से रुपए और मोबाइल की छिनताई ही करने लगा। जिसका ससुर ने विरोध किया तो युवक ने चाकू से कई वार वार की है। ससुर के चिल्लाने पर वहां पहुंची तो आरोपी भाग निकला। ससुर दुकान के बाहर सड़क पर मूर्छित होकर गिर पड़े। आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बहू ने यह भी बताया कि उसके घर के पास ही है कि स्टेशनरी दुकान है। दुकान बंद करने के दौरान नशे में जो कहां पहुंचा था। आरोपी ने दुकान केअंदर ही बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से कई वार किया । इधर घायल होने के बाद बुजुर्ग भागते हुए सड़क की ओर गए और मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Post